हाल ही में राजस्थान में किसानो के लिए चलायी गई राजस्थान फसली ऋण माफी योजना की शुरुआत मुखयमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा कहाँ से शुरू की गई है।
( बाँसवाड़ा )
राजस्थान के किस स्थान पर 18 अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा भगवान परशुराम पेनोरमा का शिलान्यास किया गया है। ( कपासन, चित्तौड़गढ़ )
हाल ही में राजस्थान का कौनसा ऐतहासिक स्थल राष्ट्रीय महल के स्मारकों में शामिल हुआ है।
( नौ मंजिला बावड़ी, नीमराना )
हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित हुए बी डब्ल्यू बिजनेस वर्ल्ड VI डिजिटल इंडिया समिट में किसे पर्सन ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
रेलवे द्वारा किए गए फैसले के अनुसार राजस्थान के किस जिले में आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) का दूसरा बड़ा ट्रेनिंग सेण्टर बनाया जाएगा।
( कोटा में )
( बाँसवाड़ा )
राजस्थान के किस स्थान पर 18 अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा भगवान परशुराम पेनोरमा का शिलान्यास किया गया है। ( कपासन, चित्तौड़गढ़ )
हाल ही में राजस्थान का कौनसा ऐतहासिक स्थल राष्ट्रीय महल के स्मारकों में शामिल हुआ है।
( नौ मंजिला बावड़ी, नीमराना )
हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित हुए बी डब्ल्यू बिजनेस वर्ल्ड VI डिजिटल इंडिया समिट में किसे पर्सन ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
( राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को )
हाल ही में राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है।
( जसवंत सिंह विश्नोई को )
हाल ही में राजस्थान की किस ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाने की अधिसूचना जारी की गई है।
( खाटूश्याम जी, सीकर )
राजस्थान, जयपुर निवासी किस पहलवान ने "भारत केसरी दंगल" में भारत केसरी का खिताब जीता है।
( हरिकेश )
रेलवे द्वारा किए गए फैसले के अनुसार राजस्थान के किस जिले में आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) का दूसरा बड़ा ट्रेनिंग सेण्टर बनाया जाएगा।
( कोटा में )
वर्ष 2017 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए (ईएसपीएन मल्टी स्पोर्ट्स पुरस्कारों के तहत) राजस्थान के किस एथलीट को डिफ्रेंट्ली एबल्ड एथलीट ऑफ द ईयर चुना गया है।
बहुत खूब धन्यवाद l
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeletevery informative.....nice work
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteVery nice 👌
ReplyDeleteMdtM
ReplyDelete