पत्रिका गेट कहाँ स्थित है।
( राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल पर स्थित है पत्रिका गेट )
जिसका हाल ही में 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Virtual उद्धघाटन किया था।
भारतीय नार्वेजियन सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम, नार्वे की और से हाल ही में किसे महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
( राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी को )
( गुजरात कैडर के आईएएस पीडी वाघेला टेलिकॉम नियामक ट्राई के नए चेयरमैन बनाए गए है, देश में जीएसटी लागू कराने में वाघेला की अहम् भूमिका मानी जाती है। )
एलएसी पर चल रही तनातनी के कारण भारत जल्द ही 72 हजार अमरीकी सिगसोर राइफल और खरीद रहा है। रक्षा मंत्रालय की अधिग्रहण कमेटी ने सोमवार को इसे मंजूरी दे दी है। इसकी कुल कीमत 780 करोड़ रुपए है।
भारतीय फिल्म संगीत का एक जगमगाता सितारा जिनका हाल ही में शुक्रवार (25 सितंबर) को निधन हो गया।
(एस. पी. बालासुब्रह्मण्यम )
राजस्थान में 5 वें वार्षिक राष्ट्रीय पी. एस. यू. अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है।
( राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नवीन जैन को )
इन्हें यह पुरस्कार कोरोना महामारी के दौरान 5 लाख से अधिक लोगों को अपने गंतत्व तक पहुंचाने के उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया।
Download Rajasthan General Knowledge Question Papers.
ReplyDelete