हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट ने किस न्यायाधीश को जयपुर महानगर का नया डीजे ( जिला न्यायाधीश ) नियुक्त किया है।
( हेमंत कुमार जैन को ) 29/07/2017 (Rajasthan Current GK)
हाल ही में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की पहल पर राज्य में किस जगह पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। ( जयपुर में ) 22/07/2017 (Rajasthan Current GK)
इस रोजगार मेले में करीब 40 राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियां भाग लेंगी।
हाल ही में राज्य सरकार ने राज्य के सभी जिलों द्वारा दान की गई राशि की 2015-16 और 2016-17 की एक तुलनात्मक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक कौनसा जिला पूरे राज्य में दान देने में अव्वल रहा है।
( अलवर ) 22/07/2017 (Rajasthan Current GK)
हाल ही में भाजपा प्रमुख अमित शाह आगामी चुनावों में भाजपा की स्थिति को और मजबूत बनाये रखने के लिए शुक्रवार (21/07/2017) को अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर जयपुर आ रहे है।
हाल ही में जयपुर की निवेश सलाहकार और वितीय योजना की किस कंपनी को मुंबई में आयोजित सीएनबीसी टीवी 18 फाइनेंसियल एडवाइजर अवार्ड्स 2016-17 में बेस्ट परफोर्मिंग फाइनेंसियल एडवाइजर नार्थ (शहर) के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ( कुक्कू कंसल्टेंट प्राइवेट लि. )
हाल ही में न्यूयार्क की ट्रेवल एंड लीजर मैग्जीन ने देश के कितने होटलों को दुनिया के टॉप - 100 बेहतरीन होटलों की सूचि में शामिल किया है। ( देश के छः होटलों को ) 20/07/2017 (Rajasthan Current GK)
देश के छः होटलों में से 5 राजस्थान के होटल है। होटल जो की दुनिया के टॉप - 100 बेहतरीन होटलों की सूचि में शामिल हुए है।
( हेमंत कुमार जैन को ) 29/07/2017 (Rajasthan Current GK)
हाल ही में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की पहल पर राज्य में किस जगह पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। ( जयपुर में ) 22/07/2017 (Rajasthan Current GK)
इस रोजगार मेले में करीब 40 राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियां भाग लेंगी।
हाल ही में राज्य सरकार ने राज्य के सभी जिलों द्वारा दान की गई राशि की 2015-16 और 2016-17 की एक तुलनात्मक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक कौनसा जिला पूरे राज्य में दान देने में अव्वल रहा है।
( अलवर ) 22/07/2017 (Rajasthan Current GK)
हाल ही में भाजपा प्रमुख अमित शाह आगामी चुनावों में भाजपा की स्थिति को और मजबूत बनाये रखने के लिए शुक्रवार (21/07/2017) को अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर जयपुर आ रहे है।
हाल ही में जयपुर की निवेश सलाहकार और वितीय योजना की किस कंपनी को मुंबई में आयोजित सीएनबीसी टीवी 18 फाइनेंसियल एडवाइजर अवार्ड्स 2016-17 में बेस्ट परफोर्मिंग फाइनेंसियल एडवाइजर नार्थ (शहर) के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ( कुक्कू कंसल्टेंट प्राइवेट लि. )
हाल ही में न्यूयार्क की ट्रेवल एंड लीजर मैग्जीन ने देश के कितने होटलों को दुनिया के टॉप - 100 बेहतरीन होटलों की सूचि में शामिल किया है। ( देश के छः होटलों को ) 20/07/2017 (Rajasthan Current GK)
देश के छः होटलों में से 5 राजस्थान के होटल है। होटल जो की दुनिया के टॉप - 100 बेहतरीन होटलों की सूचि में शामिल हुए है।
- रणथम्भौर स्थित : ओबेरॉय वन विलास
- उदयपुर : लीला पैलेस
- उदयपुर : ओबेरॉय उदय विलास
- जयपुर : रामबाग पैलेस
- जयपुर : ओबेरॉय राज विलास
- आगरा : ओबेरॉय अमर विलास
हाल ही में लंदन में चल रही वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में राजस्थान मूल के किस भारतीय खिलाड़ी ने भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। ( सुंदर गुर्जर ने ) 16/07/2017 (Rajasthan Current GK)
हाल ही में किस मशहूर अभिनेता ने जोधपुर टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन का सदस्य बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।
( शाहरुख खान ) 15/07/2017 (Rajasthan Current GK)
हांगकांग में 15 से 23 जुलाई तक होने वाली 14 वीं एशियन महिला जूनियर हैंडबाल चैंपियनशिप के लिए राजस्थान की किस महिला हैंडबाल खिलाड़ी का चयन भारतीय हैंडबाल टीम में हुआ है। ( कनिका रॉय ) 14/07/2017 (Rajasthan Current GK)
हाल ही में केंद्र सरकार ने राजस्थान कैडर के किस आईएएस अधिकारी को वित् मंत्रालय के आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में नियुक्त किया है। ( सुभाष चंद्र गर्ग ) 13/07/2017 (Rajasthan Current GK)
सुभाष चंद्र गर्ग इससे पहले वाशिंगठन में विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक थे।
हाल ही में राजस्थान सरकार ने राजस्थान स्टेट माइंस एवं मिनरल लिमिटेड, उदयपुर के चेयरमैन का अतिरिक्त चार्ज किसे सौंपा है। ( राजस्थान के मुख्य सचिव अशोक जैन को ) 12/07/2017 (Rajasthan Current GK)
हाल ही में राजस्थान सरकार ने राजस्थान विश्वविधालय के नए कुलपति के रूप में किसे नियुक्त किया है।
( प्रो आरके कोठारी ) 11/07/2017 (Rajasthan Current GK)
हाल ही में राजस्थान सरकार ने बांसवाड़ा के गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविधालय के नए कुलपति के रूप में किसे नियुक्त किया है। ( प्रो कैलाश सोढ़ानी ) 11/07/2017 (Rajasthan Current GK)
हाल ही में बैंकॉक (थाईलैंड) में 20 से 23 जुलाई तक होने वाली एशियाई कैडेट चैंपियनशिप के लिए राजस्थान के किस खिलाड़ी को भारतीय टीम का कोच बनाया गया है।
( नरेश कुमार को ) 08/07/2017 (Rajasthan Current GK)
महाराणा प्रताप अवॉर्ड से सम्मानित नरेश कुमार जूनियर एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल भी जीत चुके है
पैरा ओलिंपिक खेलों में दो स्वर्ण पदक विजेता राजस्थान (जयपुर) के किस खिलाड़ी को हाल ही में स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड मैगजीन ने मुंबई में आयोजित समारोह में एडिटर्स अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस से सम्मानित किया है।
( देवेंद्र झाझड़िया को )
हाल ही में राजस्थान ( जयपुर ) के किस वेटनरी डॉक्टर को भारत ज्योति अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
( डॉ. सोहन सिंह राठौड़ को )
हाल ही में राजस्थान मूल की किस महिला आईएएस अधिकारी को गुजरात में कौनसे तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया गया है।
( शालिनी अग्रवाल को )
- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के लिए विश्व में सर्वाधिक एक ही जिले की 1500 गर्भवती महिलाओं को एक शिविर में जुटाकर रिकॉर्ड बनाना।
- 3000 छात्राओं को एकत्रित कर विश्व का सबसे बड़ा लिफाफा मोजेक बनवाना।
- प्रधानमंत्री उज्जवल योजना का विश्व का सबसे बड़ा प्रतीक चिन्ह बनवाकर रिकॉर्ड बनाना।
( राजस्थान को 35 साल बाद जूनियर नेशनल स्वीमिंग में मेडल मिला है। )
हाल ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए किस कंपनी को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया है। ( वंडर सीमेंट लिमिटेड ) 05/07/2017 (Rajasthan Current GK)
हाल ही में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ ने नर्सिंगकर्मियों को नर्सिंग के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देने के लिए किस पुस्तक का विमोचन किया है। ( नर्सिंग-टुडे ) 05/07/2017 (Rajasthan Current GK)
हाल ही कथा कृति 'बदलती सरगम' के लिए प्रयास संस्थान की और से साहित्य सम्मान की श्रृंखला में वर्ष 2017 का बैजनाथ पंवार कथा साहित्य पुरस्कार किसे दिया जाएगा। ( प्रसिद्ध साहित्यकार नंद भारद्वाज को ) 05/07/2017 (Rajasthan Current GK)
हाल ही में राजस्थान सरकार के तहत राज्य में 7 श्रेणियों की जगह अब कितनी श्रेणी के लोगों को दिव्यांगों की श्रेणी में माना जाएगा। ( 21 श्रेणियों के लोगों को अब दिव्यांग माना जाएगा ) 05/07/2017 (Rajasthan Current GK)
( पहले राज्य सरकार अंधता, श्रवण बाधित, अल्प दृष्टि, चलन निशक्तता, मानसिक रोग, मानसिक विमंदित एवं कुष्ठ रोग मुक्त को ही विकलांगता मानती थी परन्तु अब बौनापन, बौद्धिक अक्षमता, स्व लीनता, सेरेब्रल पाल्सी, मांसपेशी दुर्विकास, क्रोनिक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन, स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी, मल्टीपल क्लोरोसिस, वाक व भाषा निशक्तता, थैलीसीमिया, हिमोफिलिया, सीकल सेल डिजीज, बहु निशक्तता, तेजाब हमला पीड़ित एवं पार्किंसंस रोग को भी विकलांगता में शामिल किया गया है। )
हाल ही में राज्य सरकार ने राजस्थान के नए निर्वाचन आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया है।
( वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रेम सिंह मेहरा ) 04/07/2017 (Rajasthan Current GK)
हाल ही राजस्थान सरकार ने नए मुख्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया है।
( अशोक जैन ) 03/07/2017 (Rajasthan Current GK)
हाल ही में फ्लोरिडा प्रवासी, जयपुर के किस डॉक्टर को फ्लोरिडा स्थित ऑक हिल हॉस्पिटल द्वारा वर्ष 2017 का अमेरिकी फर्स्ट ह्यूमनिटेरियन अवार्ड प्रदान किया गया है।
( डॉ. परीक्षित सिंह ) 03/07/2017 (Rajasthan Current GK)
No comments:
Post a Comment